Jul 19, 2020
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की तादाद 60 मिलियन यानी की 6 करोड़ हो गई है। इस समय 6 करोड़ सोशल मीडिया यूज़र्स पीएम मोदी को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, जबकि पीएम मोदी 2354 लोगों को फॉलो करते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता को पीछे छोड़ा
पीएम मोदी ट्विटर पर भारत ही नहीं, विश्वभर के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। पीएम मोदी ट्विटर पर दस्तक देने वाले भारत के पहले नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था। उसी वक़्त कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ट्विटर पर आए थे, किन्तु फॉलोअर्स के मामले में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
पीएम मोदी के फॉलोअर्स की तादाद 5 करोड़ के पार
सितंबर 2019 में ही ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की तादाद 5 करोड़ पहुंच गई थी। इस तरह से महज 10 महीने में ट्विटर पर पीएम मोदी के 1 करोड़ फॉलोवर्स बढ़ गए हैं। बता दें कि फॉलोअर के हिसाब से इस समय ट्विटर पर सबसे बड़ी शख्सियत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. ओबामा को पीएम मोदी से दोगुने यानी लगभग 12 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इसके बाद नंबर आता है अमेरिका के मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, जिन्हे 8 करोड़ 37 लाख लोग फॉलो करते है।