Jan 5, 2024
रायपुर: शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराने के साथ ही कक्षा 12वीं तक पाठ्य पुस्तकों का निःशुल्क वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं. महानदी भवन में छह घंटे देर तक चली अपनी पहली मैराथन बैठक में पर्यटन मंत्री ने राजिम में कुंभ मेला मनाने, मैनपाट के हिल स्टेशनों में शिमला की तर्ज पर मॉल रोड बनाने के निर्णय भी लिए।बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा - "कक्षा 9वीं के सभी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली साइकिल मुफ्त मिलेगी। हम कक्षा 12वीं तक के प्रत्येक छात्र को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त पाठ्यपुस्तकें भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।" विद्यालय के निर्माण एवं मरम्मत कार्य तथा सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जायें।'