Jan 5, 2024
बलरामपुर जिले में बीते कई महीनो से हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है हाथियों के साथ-साथ वन्य जीव भालू या अन्य वन्य जीव के आतंक भी समय-समय पर देखने को मिलता है। बीते दिसंबर महीने में हाथियों के द्वारा तीन लोगों की जान ली गई थी ,वही अन्य वन्य जीव के द्वारा दो लोगों की जान ली गई। जिस वजह से जिले के लोग डरे और सहमे हुए हैं। वन विभाग की टीम लगातार वन्य जीव नजर बनाये हुए है गांव के लोगों को भी अलर्ट करते हुए उनसे वन्य जीव से दूर रहने की अपील की है।