Jul 6, 2022
आम लोगो को एक फिर महंगाई की तगड़ी मार पड़ी है..केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है..अब गैस के दाम 1053 रुपए हो गए है..वही गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है..कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी आम लोगों के साथ अन्याय हैं..केंद्र सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है..जब से देश में मोदी सरकार आई है..गैस के दाम में लगभग ढाई सौ गुना की बढ़ोतरी हुई है..पिछले 2 महीनों में गैस के दाम डेढ़ सो रुपए बढ़े हैं..जो गैस पहले 400 रुपए में मिलती थी..वह मोदी सरकार आने के बाद 11 सौ रुपए के आसपास हो गई है..महंगाई दूर करने का वादा करके जनता को ठगने वाली सरकार लोगों पर लगातार महंगाई की बोझ डाल रही है..