Loading...
अभी-अभी:

सत्यनारायण बाबा धाम में लगा भक्तों के लिए भंडारा

image

Mar 4, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- रायगढ़ स्थित बाबा धाम में हर्षोल्लाष से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि पर्व। केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने सत्यनारायण बाबा धाम में पूजा अर्चना कर भंडारा महाप्रसाद का शुभारंभ किया। श्रद्धालू महिलाओं व पुरुषों की लगी लंबी कतार। 2 किमी तक लंबी कतार के साथ भारी भीड़ उमड़ती रही। शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु सैकड़ों पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाबा धाम में निर्विघ्न पूजा अर्चना, प्रसाद, पार्किंग, महाभण्डारा में रायगढ़ जिले के हजारों सेवकों द्वारा सेवा की जा रही है। प्रातः 10 बजे से महाभण्डारा शुभारम्भ की गई जिसमें रात्रि 10 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा वातावरण

दोपहर 4 बजे तक लगभग एक लाख लोगों ने तपोभूमि में विराजमान शिवलिंग में जल-फल-फूल अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ महाप्रसाद भण्डारा ग्रहण किया। श्री सत्यनारायण बाबा धाम में 4 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व में लाखों शिव भक्तों, नन्हे मुन्ने बच्चे, युवा, पुरुष, महिलायें, वायोवृद्ध द्वारा ॐ नमः शिवाय, बोल बम की जय घोष, कीर्तन, भजन पार्टी संगीत के साथ, नाच गान, जयघोष करते श्री सत्यनारायण बाबा की दर्शन कर आशीर्वचन लिए। महाशिरात्रि पर्व पर विष्णुदेव साय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी सुनील रामदास सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वचन लिए। 21 वर्ष पूर्व बाबाजी अपने घर से निकलकर कोसमनारा में तपस्या में लीन हो गए।

श्री सत्यनारायण बाबा धाम तपोभूमि पर बाबाजी खुले आसमान के नीचे, खुले बदन लगातार 21 वर्षों से चारों ऋतुओं भीषण गर्मी, मूसलाधार बारिश, ठिठुरती ठंड में तपस्या में ऐसे लीन हैं, जैसे त्रेता द्वापर में ऋषि मुनियों द्वारा तपस्यारत रहा करते थे। ऐसे महान तपस्वी महादेव के देवदूत  तपोभूमि में विराजमान शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों लोगों द्वारा महाप्रसाद भण्डारा ग्रहण किया जा रहा है। श्री सत्यनारायण बाबा धाम सेवा समिति द्वारा सभी आगंतुक श्रद्धालु भक्तजनों हेतु पूजा अर्चना, पानी, पार्किंग, महाप्रसाद, भण्डारा की बेहतर व्यवस्था की गई है।