Loading...
अभी-अभी:

प्रीमियम राशि विवाद, डॉक्टरों ने दी स्मार्ट कार्ड से इलाज रोकने की चेतावनी

image

Oct 29, 2016

रायपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेस के बीच प्रीमियम राशि विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। स्मार्ट कार्ड से इलाज के बाद क्लेम का भुगतान न होने पर निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, टीपीए को सरकार प्रीमियम नहीं दे रही है  जिस वजह से टीपीए ने 18 अक्टूबर के बाद से हॉस्पिटल के क्लेम भुगतान पर रोक लगा दी है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल में हुई बैठक में बीमा कंपनी पर डॉक्टरों ने मनमानी का आरोप लगाया था। डॉक्टरों ने बीमा कंपनी को दो नवंबर तक समस्या सुलझाने को कहा है। डाक्टरों ने मांग न पूरी होने पर 5 नवंबर से स्मार्ट कार्ड से इलाज ठप करने की चेतावनी दी है।