Loading...
अभी-अभी:

कान्हा नेशनल पार्क में फिर एक बाघ की मौत

image

Oct 29, 2016

मंडला। मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का और मामला सामने आया है। जिले के मुक्की रेंज में बिशनपुर में एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। एक साल में राज्य में बाघों की मौत का यह 31वां और कान्हा में 9वां मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में 22 अक्टूबर को खटिया रेंज के तहत मानेगांव में शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ का शिकार किया था। इस मामले में पांच शिकारियों की गिरफ्तार किया गया था। वहीं शुक्रवार को वाघ का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पार्क प्रबंधन के आला अफसर बिशनपुरा गांव पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। जांच के लिए पार्क प्रबंधन ने जबलपुर से डॉग स्क्वॉयड की मदद भी मांगी है। पार्क संचालक संजय शुक्ल ने बाघ की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया है। लगातार हो रही वाघों की मौत से अब पार्क प्रबंधन पर सवाल उठने् शुरू हो गए हैं।                   ्