Oct 29, 2016
सीधी। जिले में अपराधी ने बस में सवार कॉलेज छात्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार कुशमी की रहने वाली कॉलेज छात्रा संजू सिंह दिवाली के मौके पर बस से अपने घर लौट रही थी।तभी अपराधी शिवेंद्र सिंह ने गोतरा गांव के पास बस को रोका और छात्रा को बाहर निकालकर वारदात को अंजाम दिया। हमले में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक, संजू रीवा जिले में बीए सेकंड इयर की छात्रा थी। वह हॉस्टल रहकर पढ़ाई करती थी। दिवाली के मौके पर छुट्टियों में वह घर लौट रही थी। लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शिवेंद्र ने बस को रोकने के बाद पेट्रोल छिड़ककर हंगामा कर दिया। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच आरोपी ने छात्रा को बस से बाहर निकालकर उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। कॉलेज छात्रा की हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया में मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।