Mar 1, 2019
मनोज कुमार यादव- कोरबा के पाली मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर रक्त रंजिश लाश मिली। युवक के गले को किसी ने धारदार हथियार से रेत कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई।
गाड़ी के डिग्गी पर कपड़े और जॉब कार्ड और शराब के खाली बोतल मिले
पाली बिलासपुर मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर दूर मुरूम रोड पर एक युवक का गला रेता हुआ रक्त रंजिश शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना लोगों ने पाली पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड के अनुसार, 35 वर्षीय रंग श्याम रतनपुर के कर्रा पंचायत के मलनाडीह का रहने वाला है। घटना स्थल पर स्प्लेंडर बाइक क्रमांक CG10 EF में गाड़ी के डिग्गी पर कपड़े और जॉब कार्ड और शराब के खाली बोतल मिले हैं। लाश देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने वाला काफी नजदीकी और आपसी रंजिश से जुड़ा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।