Loading...
अभी-अभी:

बीना पहुंचे प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर

image

Feb 28, 2019

अशफाक़- बीना में कैबिनेट एवं प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने दौरा किया। उन्होंने तहसील में भारत ओमान रिफाइनरी द्वारा निर्मित कक्ष का लोकार्पण करने के बाद, मंडी प्रांगण में किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार कर्जमाफी को लोकसभा चुनाव में जमकर भुनाना चाहती है। इसलिए सागर के प्रभारी मंत्री ने किसानों को कर्जमाफी के ताम्रपत्र सौंपे और पिछली सरकार को भी कोसने से नहीं चूके।

मंडी प्रांगण में बांटे कर्ज माफी के प्रमाण पत्र

प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह कल बीना खुरई मालथोन में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए और कर्जमाफी के प्रमाणपत्र वितरित किये। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ द्रारा दस मिनट में कर्जमाफी को सरकार की संवेदनशीलता बताया और किसानों को भरपूर सिंचाई के लिए पानी व बिजली बिल आधा देने की बात कही। मंत्री जी ने फिल्म का इस गाने, बहुत प्यार करते हैं तुम्हें मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना से सरकार के संवेदनशीलता की तुलना की। कांग्रेस के कर्जमाफी की बात कहकर केन्द्र सरकार द्वारा पन्द्रह लाख रुपये की झूठे वादे पर चुटकी ली। बेरोजगारों को चार हजार रुपये देने व बेटी की शादी में इक्वावन हजार रुपये देने की बात कही। साथ ही पिछली सरकार द्वारा खजाना खाली मिलने की बात भी कही। इतना सब होने पर जब बात आयी अवैध रेत खनन की तो उन्होंने इस पर जानकारी न होने की बात कही।