Loading...
अभी-अभी:

धमतरी : नहर के किनारे मिला नवजात शिशु का शव

image

Sep 19, 2018

रामेश्वर मरकाम - धमतरी में एक नवजात शिशु के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला अजुर्नी थाना इलाके के मुजगहन गांव का है, यहां सिचांई नहर किनारे एक नवजात शिशु को मृत हालात में फेंक दिया गया था। आंशका जताई जा रही कि अवैध संबंधों के चलते नवजात शव को फेंका गया है। इधर खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल अजुर्नी थाना इलाके के मुजगहन गांव में सुबह लोग उस वक्त हैरान रह गए जब नहर किनारे एक नवजात शिशु का शव मृत हालात देखा गया। बाद में ग्रामीड़ों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वही मर्ग कायम कर शव को पोस्र्टमाटम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कह रहे है।