Feb 23, 2019
लोकेश साहू- धमतरी जिले में सियादेही गांव के पास एक नर बारहसिंगा का शव मृत अवस्था में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बारहसिंगा की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर, शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटा वन विभाग
दरअसल केरेगांव रेंज में आने वाले इस इलाके को वन्य प्राणियों का रहवास क्षेत्र माना जाता है। जहां अक्सर जंगली जानवरों को विचरण करते देखा जा सकता है। धमतरी से नगरी का मुख्य मार्ग इसी इलाके से होकर गुजरता है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बारहसिंगा को अपनी चपेट में ले लिया होगा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बारहसिंगा की उम्र करीब 5 वर्ष की होगी। घटनास्थल से वाहन के कुछ पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर अज्ञात वाहन को जब्त करने के लिए तलाशी की जा रही है। साथ ही वन अधिनियम के तहत भी वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।