Jul 21, 2022
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर स्थित ईडी दफ्तर में आज जमकर प्रदर्शन किया..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए..इसके अलावा हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ मे पार्टी का झंडा लिए प्रदर्शन में पहुंचे हुए थे..प्रदर्शन के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ईडी कार्यालय जाकर ज्ञापन भी सौपा..वही इसके पहले प्रदर्शन स्थल के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे..उन्होंने ईडी के अफसरों को ललकारते हुए कहा कि ईडी के अफसरों ने मां का दूध पिया है तो जहां सोनिया गांधी से पूछताछ हो रही है वहा कैमरा लगाए..आखिर देश के लोगो को पता तो चले सोनिया गांधी से इन लोग क्या पूछ रहे है..छग में ईडी और आईटी के लोग घूम रहे है..पनामा पेपर में अभिषेक सिंह का नाम आया है ईडी उस पर कार्रवाई करे..आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमार सोनिया गांधी को बुलाकर कितना सम्मान कर रहे है यह सब देख रहे है..बदले के आग में सरकार अंधी हो चुकी है..केंद्र सरकार को शर्म आना चाहिए..जिन्होंने 2 बार प्रधानमंत्री का पद ठुकराया उन्हें परेशान किया जा रहा है..नेशनल हेराल्ड ने आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई थी..चेक से पैसा दिया गया तो कहा से मनी लांड्रिंग हो गई..मनी ही नही तो लांड्रिंग कहा से हो गई..








