Jul 21, 2022
लगातार बारिश जिले के अंदरूनी हिस्सो को टापू में तब्दील कर दे रही है. नीलावाया गांव में नक्सलियों ने नदी का पुल पहले ही तोड़ दिया है, बरसात आते ही ग्रामीण टूटे पुल को पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पेड़ के तने से आवागमन का रास्ता बना लिया है. दरअसल ग्रामीण नीलावाया के पास गोलानाले में जुगाड़ का पुल बनाकर रोजमर्रा के सामान व बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुँचाने के लिए पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. नक्सलियों की करतूत का ग्रामीण खामियाजा भुगत रहे है, नक्सलियों ने पुल तोड़ दिया जिसके चलते ही ग्रामीणों को लकड़ी के पुल पर आना जाना करना पड़ता है।








