Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर: एक जवान शहीद, दो घायल

image

Jun 16, 2024

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई. जिसमें आठ नक्सली मारे गये. साथ ही एक एसटीएफ जवान शहीद हो गया और दो घायल हो गए. अभुजमाड़ वन क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई.

12 जून को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और आईटीबीपी की 53वीं बटालियन और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कुतुल, फसेबेड़ा और कोड़तामेटा गांवों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाकर्मी इलाके की घेराबंदी कर काफी देर से नक्सलियों की तलाश कर रहे थे. उसी दौरान बाद में नक्सली बाहर निकले और उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

घंटों तक भारी गोलीबारी हुई.

हालांकि, बाद में नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई. तो जांच के दौरान आठ नक्सलियों के शव मिले. साथ ही इन्सेस्ट राइफल, .303 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य हथियार के साथ-साथ माओवादी साहित्य भी जब्त किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी महीने की 5 तारीख को नारायणपुर में छह नक्सली मारे गये थे. इस तरह एक हफ्ते में यह दूसरा ऑपरेशन है. 10 मई को 12 नक्सली मारे गये, जबकि 30 अप्रैल को 10 नक्सली और 16 अप्रैल को 29 नक्सली मारे गये.

Report By:
Author
Vikas malviya