Aug 23, 2019
पवन दुर्गम : जिले के धुरनक्सल प्रभावित इलाके में वनविभाग की बनाई तालाब अब किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। दरअसल माटवाड़ा से 5 किलोमीटर दूर ग्रामपंचायत कोंडरोंजी है। 5 किलोमीटर के रास्ते मे कई जगह नक्सलियों की मौजूदगी के निशान मुख्य सड़क पर कटे हुए पेड़ो की तर्ज पर मौजूद हैं। इंद्रावती टाइगर रिज़र्व विभाग ने वन्य प्राणियों के पीने के पानी लिए के कैम्पा मद से 1 करोड़ 35 लाख की लागत से तालाब का निर्माण कार्य कराया था। ग्रामीणों की मांग पर इस गांव के ही तालाब को नहर के माध्यम से जोड़ दिया गया है।
यहां की 125 एकड़ से ज्यादा की खेती जिस तालाब के पानी के भरोसे हुआ करती थी। वनविभाग ने कैम्पा मद से यहां एक तालाब बनाकर नहर के माध्यम से दोनों तालाबों को जोड़ दिया है जिससे इस गांव के सैकड़ों किसानो के चेहरे पर मुस्कान है। अब लंबे समय तक कोंडरोंजी गांव में खेती सूखे के मार से बच जाएगी। धुर नक्सली इलाके में सरकार की पहुंच और कभी न सूखा पड़ने की खुशी यहां के किसानों और ग्रामीणों में देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य में इन तालाबो के बनने से और ज्यादा कृषि में पैदावार की जा सकेगी।