May 11, 2022
दिलीप कुमार : महापौर एजाज ढेबर ने इंदौर के अध्ययन दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। बता दें कि, रायपुर नगर निगम की महापौर, पार्षद दल समेत 72 लोगों का दल इंदौर, चंडीगढ़ और मोहाली शहर की अध्ययन यात्रा कर लौटे हैं।
आखिर इंदौर क्यों पहले नंबर पर आता है? : महापौर एजाज
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, आखिर इंदौर क्यों पहले नंबर पर आता है? इसका अध्ययन किया तो पता चला कि इंदौर में तीन टाइम सफाई होती है। वहां की सफाई व्यवस्था को हमने समझा। हमारे अधिकारिकरियों की टीम भी गई थी। वहां 19 जोन है, 85 वार्ड हैं, 600 कचरा गाड़ी है, 23 मैकेनाईज्ड सिस्टम की गाड़ी हैं। रायपुर में केवल गीले और सूखा कचरे के बारे में पता है, जबकि इंदौर में 6 प्रकार के कचरे को कलेक्ट करते हैं। कचरे के निष्पादन वाली जगह का भी हमने निरीक्षण किया। वहां ठेका प्रथा नहीं है। निगम स्वयं कार्य करती है घर से डोर टू डोर निकाला जाता है।
इंदौर के सिस्टम को रायपुर में किया जायेगा लागू
इंदौर के सिस्टम को रायपुर में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। रायपुर को बेहतर बनाना है, तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा।
केंद्र से फंडिंग न मिलने की बात बेमानी
रायपुर नगर निगम की मीनल चौबे का कहना है कि केंद्र से फंडिंग न मिलने की बात बेमानी है। सही तरीके से प्रस्ताव बनाकर भेजने पर केंद्र से पैसा मिलता है। इस दिशा में महापौर का बयान ठीक नहीं है।