May 13, 2022
अरविंद दुबे : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुक्रवार यानि आज से रात में नौका विहार प्रारंभ किया जा रहा है। बता दें कि, 19 साल बाद नर्मदा के इस सबसे सुंदर तट पर रात में नाव संचालन शुरू हो रहा है। अभी तक सिर्फ दिन में ही नावों का संचालन किया जा रहा था।
भेड़ाघाट में अब पर्यटक उठा सकेंगे सुंदरता का लुत्फ
गर्मी के मौसम में हजारों की तादाद में पर्यटक भेड़ाघाट के सुंदर नजारों को देखने के लिए आते हैं। भेड़ाघाट की संगमरमरी चट्टानों को चांदनी रात में देखने का अलग महत्व होता है लेकिन रात के वक्त नावों का संचालन बंद हो जाने की वजह से पर्यटक इस प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे। अब जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
भेड़ाघाट के तटों पर लगाई गईं विशेष लाइटें
भेड़ाघाट के तटों पर विशेष लाइट लगाई गई है जिससे भरपूर उजाला रहेगा। वहीं होमगार्ड की चार नावें नर्मदा में लगातार गश्त करेंगी और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बचाव का काम भी किया जायेगा। सभी नाव में जीवन रक्षक उपकरण रखे गए हैं और नाव में बैठने वाले पर्यटकों की संख्या को सीमित किया गया है। 17 मई तक रात में नावों का संचालन किया जाएगा जिससे पर्यटक चांदनी रात में संगमरमरी चट्टानों की सुंदरता देख सकेंगे।