Loading...
अभी-अभी:

कबीरधाम: मुरूम के गड्ढे में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल.

image

May 3, 2024

कबीरधाम: मुरूम के गड्ढे में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल.

छत्तीसगड़ के कबीरधाम जिले में मुरूम के लिए खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है, दोनों बच्चों का शव देर रात करीब 11:30 बजे गड्ढे से निकाला गया.

नहाने के दौरान हुआ था हादसा

कबीरधाम जिले में मुरूम के लिए खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है, सुत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक गांव के बाहर एक पुराना तालाब है, जिसका उपयोग अब नहीं होता इसी तालाब में मुरूम के लिए गड्ढा खोदा गया था और गड्ढे में पानी भरा हुआ था, गांव के रितेश पिता राधेश्याम साहू उम्र (12) और दुर्गेंद्र पिता संतराम चंद्रकार (12) निवासी ग्राम दशरंगपुर, गुरुवार शाम गांव के बाहर नहाने गए थे, नहाने के दौरान ही यह हादसा हुआ, देर शाम जब दोनों बच्चें घर नहीं पंहुचे तो गांव वाले उन्हें ढूढंने निकले इसी दौरान मुरूम वाले गड्ढे के पास बच्चों के कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई,  गुरुवार रात करीब 11:30 बजे दोनों बच्चे का शव गड्ढे से निकाला गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, इस मामले में दशरंगपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Report By:
Author
Swaraj