Loading...
अभी-अभी:

MAHADEV BETTING APP SCAM: इन सेलिब्रिटी को ED ने भेजा समन, ED के निशाने पर 17 सेलिब्रिटी

image

Oct 6, 2023

MAHADEV BETTING APP मामले में ED ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (KAPIL SHARMA), और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (HUMA QURESHI) को समन जारी किया. ED ने एक्टर रणबीर कपूर (RABIR KAPOOR) को भी समन जारी किया था.

ED के निशाने पर 17 सेलिब्रिटी 

इन सभी ने कुछ समय पहले महादेव ऐप चलाने वाले की शादी अटेंड की थी. आपको बता दें कि, 17 फिल्म सितारे ED के निशाने पर हैं. और उन सभी को ED समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाएगी. ऐप का इस्तेमाल करने वाले और शादी में शिरकत करने वाले करीबन 15 ऐक्टर ED के निशाने पर हैं.

2 हफ्तों का मांगा वक्त 

समन मिलने के बाद एक्टर रणवीर कपूर ने ED के सामने पेश होने के लिए 2 हफ्तों का वक्त मांगा है. आपको बता दें कि, महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवी उप्पल हैं जो कि, दुबई से इस कंपनी का संचालन कर रहे हैं.

39 जगहों पर ED की छापेमारी

ED का आरोप है कि, कंपनी के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवी उप्पल  नए यूजर्स का पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी एप का इस्तेमाल करते थे, और कई बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से मनी लॉन्डरिंग करते थे.जिसके जलते पिछले महीने सट्टेबाजी के सिलसिले में मुंबई, कोलकाता और भोपाल में 39 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान ED ने 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की. दरअसल, सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए का नगद भुगतान किया था. जिसके चलते ED ने महादेव ऐप को जांच के दायरे में लिया.