Oct 6, 2023
क्या आप भी अखबार में रखकर खाना खाते हैं या फिर अपनी रोटियों को पैक करने के लिए आप भी अखबार का इस्तेमाल करते हैं। या फिर कहीं ट्रैवल कर रहें है तो जल्दी जल्दी आप अपना खाना अखबार में पैक कर लेते हैं। आपको लगता है ये सबसे आसान है लेकिन ऐसा करने से आपको कैंसर हो सकता है। बहुत संभल जाइए और ये करना आज ही बंद कर दिजिए देखिए FSSAI इनकी तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि अगर आप अखबार में फूड items रखकर खाते है तो यह आपके लिए बहुत खतरताक हो सकता है कई गंभीर बिमारियां आपको हो सकती हैं क्योंकि जो अखबार होता है उसमें जो प्रिंटिंग होती है उसमें होता इंक यानि स्याही का इस्तेमाल और जब आप खाने की item को इसपर रखते हैं तो कई बार तली भूनि चीज़े या कोई ऐसी चीज़ जो की मॉइस्चर (moisture) को अब्ज़ॉर्ब करती है वो इस इंक के जरिए केमिकल जिसमे होती है आपके फूड आइटम में पहुँच जाते हैं और जब आप इस खाने को खाते हैं तो समझिए ये आपके स्वास्थ के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।








