Oct 25, 2016
जगदलपुर। पुलिस के जवानों को राजनीतिक दलों के द्वारा किए जानें वाले पुतला दहन कार्यक्रम को रोकते हुए अक्सर देखा होगा। लेकिन, जगदलपुर में पुलिस के आरक्षकों ने नक्सलियों का समथर्न करने वालो समाज सेवियों को पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। जंगल में माओवादियों से दो-दो हाथ कर रहे जगदलपुर जिले के आरक्षक सोमवार को जगदलपुर की सड़कों पर कुछ अलग तरह का प्रदशर्न करते नजर आए। शहर के कोतवाली थाने में एक वाहन में समाज सेवी और कुछ राजनीतिक दलों के तथाकथित नक्सल समथर्क मनीष कुंजाम, नंदनी सुदंर, बेला भाटिया, हिमांशु कुमार, सोनी सोरी का पुतला लाकर कोतवाली चौक के पास प्रदशन किया. बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए इन जवानों ने नक्सल वाद के खिलाफ नारे भी लगाए और बाद में सभी के पुतले फूंके। जवानों ने यह भी कहा कि यह लोग नक्सलियों से रकम लेते हैं इसलिए ताड़मेटला कांड के बारे में न्यायालय में गलत तथ्य रखकर सुरक्षा बलों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं।