Oct 26, 2016
बिलासपुर। पीडीएस के संचालन के लिए बनाये गये पीडीएस कोर सिस्टम ग्रामीण इलाकों में मुसीबत बनता जा रहा है। ऑनलाइन सिस्टम में दिक्क्त आने के कारण हितग्राहियों को राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक इलाके के सरपंच की लापरवाही की वजह से राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने खाद्य वितरण की व्यवस्था कर दी है। वहीं पिछले दो महीने से राशन नहीं मिलने की वजहों का पता लगाने में जांच कमेटी जुटी हुई है ।
दरअसल, मामला जिले के गौरेला विकासखंड के धनगवां गांव का है। जहां राशन दुकान का संचालन गांव के सरपंच के माध्यम से किया जा रहा है। 2 माह पहले तकनीकी खराबी के चलते आनलाईन एंट्री करने वाले टैबलेट में दिक्कत आ गयी थी। जिसके बाद टैबलेट से हितग्राहीयों का डाटा मिट गया था। इस वजह से फोर पीडीएस के सर्वर में एंट्री नहीं की जा सकी । करीबन 2 महीनें से धनगवां गांव के 539 हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पा रहा है। बीते वर्ष क्षेत्र में भीषण सूखे की स्थिती हो गई थी। ऐसे में ग्रामीण शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान से राशन खरीद रहे थे।