Loading...
अभी-अभी:

पीड़ित परिवार से मिला अनुसुचित जनजाति आयोग, शासन स्तर की जांच कराने का दिया आश्वासन

image

Sep 28, 2016

जांजगीर-चम्पा। अनुसुचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की। आयोग ने परिवार को कस्टडी में हुई दलित युवक की मौत पर शासन स्तर की जांच कराने का अश्वासन दिया। आयोग ने परिवार से मुलाकात करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े ने परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देने की बात कही। दरअसल, कुछ दिनों पहले मुलमुला थाने कस्टडी में एक दलित युवक सतीश नोरगे की मौत हो गई थी। जिसको लेकर परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया था। आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती ने परिवार से मुलाकात करते हुए आश्वस्त किया पीड़ित परिवार को शासन स्तर पर जो भी मदद मिलती है, उसके लिए आयोग कार्य करेगा.