May 23, 2018
कलेक्टर, निगम आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग प्रशिक्षण देने वाला है। बता दें रायपुर जिले की सातों विधानसभा के लिए प्रस्तावित रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी 23 मई से 26 मई तक प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में आयोजित चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में रहेंगे।
इसमें रायपुर जिले की विधानसभाओं के लिए प्रस्तावित रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर रायपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, अपर कलेक्टर रायपुर, ए.डी.एम रायपुर, आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर, उपायुक्त भू-अभिलेख रायपुर सहित सहायक रिटर्निग आॅफिसर के रुप में जिले के सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, उपायुक्त, प्रबंधक आदि यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनर्गठित कर अंतिम स्वरूप प्रदान करने के संबंध में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का यह चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी तथा नेशनल लेबल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है।