Loading...
अभी-अभी:

गंभीर सड़क हादसा, सगाई की खुशियां मातम में बदली, 2 की मौत, 24 घायल

image

Feb 25, 2019

संदीप सिंह ठाकुर- सगाई की खुशिया मातम में उस वक्त बदल गई जब सगाई करने जा रहे परिवार के लोगों की गाड़ी पलट गई। लोरमी में एक परिवार में कल उस समय गाज गिरी, जब वहां चारों तरफ खुशियां ही खुशियां थी। अपने बेटे की सगाई करने एक परिवार के 30 लोग गाड़ी में सवार होकर सगाई करने जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में क्षमता से अधिक सवारियों से लदी पिकअप पलटी

लोरमी का एक ही परिवार के 30 लोग पिकअप गाड़ी में सवार, लालपुर कला से नेउरगांव सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में गन्ने से भारे ट्रैक्टर को पिकअप ड्राइवर ओवरटेक कर रहा था, तभी क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गये। हादसा होने के बाद आसपास के लोगों ने 108 को फोन किया और तत्काल घायलों को ग्रामीणों की मदद से लोरमी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है। वहीं घायलों में बच्चे भी शामिल हैं जिनका इलाज लोरमी के पचास बिस्तर अस्पताल में किया जा रहा है। ये घटना लोरमी से पंडरिया मुख्य मार्ग की है। इस घटना से पुलिस के यातायात विभाग पर भी सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि पुलिस ऐसी गाड़ियों पर कार्यवाही क्यों नही करती जो क्षमता से अधिक सवारी लेकर सड़क पर चलती है। पिकअप एक मालवाहक गाड़ी है, उसमें पीछे 30 आदमी खड़े होकर जा रहे थे। पुलिस को चौक चौराहों पर ही ऐसी गाड़ियों को रोक दिया जाना चाहिए जिससे ऐसी कोई भी बड़ी घटना न हो।