May 13, 2025
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर कल एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक अनियंत्रित स्कूल बस सिंग्नल पर खड़े वाहनों को रौंदता हुआ आगे निकाल गया। और बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक उसे रोक न सका । इस हादसे में जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करने वाली आयशा खान की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिनका इलाज जारी है।
आयशा की अगले महीने थी शादी

भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाली आयशा खान का अगले महीने निगाह होना था। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। लेकिन खूदा को कुछ और ही मंजूर था। और कल हॉस्पिटल से घर आते हुए यह हादसा हो गया। आयशा के पिता को हादसे की सूचना जब मिली तब वह शादी का कार्ड बाटने निकले थे। घटना की जानकारी मिलते ने से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।
हादसे में सामने आई आरटीओ की लापरवाही
भोपाल में हुए सड़क हादसे के बाद कड़ा कदम उड़ाते हुए प्रशासन ने आरटीओ जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है। और बस चालक और मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से घायलों को 10-10 हजार रूपये की राशि तत्काल प्रभाव से दी गई है।
फिटनेस, पंजीकरण, और बीमा वैधता 6 महीने पहले से एक्पायर
इस सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल के रिकोर्ड के अनुसार पाया गया कि बस का फिटनेस, पंजीकरण और बीमा वैधता 6 महीने पहले ही समाप्त हो चुका है। लेकिन फिर भी बस बिना रोक टोक के सड़क पर रफ्तार भर रहीं थी। इस घटना में आरटीओ की लापरवाही साथ तौर पर देखी जा सकती है। जिसके लिए उन्हें निलंबित किया गया।
हादसे के बाद एमपी में शुरू हुआ वहानों का फिटनेस चेकिंग अभियान... यहां पढ़े