May 13, 2025
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देशभर से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया । जिसमें मध्यप्रदेश भी उनके साथ है। जिसके तहत बालाघाट जिले के पिछले दिनों नक्सल मुठभेड़ों में शामिल रहे पुलिस फोर्स, हॉक फोर्स और विशेष सशस्त्र बल के 64 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है। सीएम ने बताया कि बालाघाट कभी अत्यधिक नक्सल प्रभावित 12 जिलों की सूची में शामिल था। लेकिन सरकार की मंशा और पुलिस के परिश्रम से अब केंद्र सरकार ने बालाघाट को गंभीर समस्या वाली श्रेणी से बाहर कर अन्य श्रेणी में रखा दिया है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। बालाघाट की धरती पर यह अलंकरण समारोह नक्सलियों को सीधा संदेश है कि वे सरेंडर करें नहीं तो मारे जाएंगे।
सरकार कर रही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार न सिर्फ नकस्लियों का खात्मा कर रही है। बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास भी कर रही है। जिसके तहत बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। जो हमारे लिए गौरव की बात है। सीएम ने बताया कि 2002-03 तक मध्यप्रदेश में एलोपैथी के मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब प्रदेश में इनकी संख्या 30 है। इसके अतिरिक्त 8 और नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं। बालाघाट में सड़क विकास पर भी जोर दिया जा रहा है।
26 मई को होगा कृषि मेला का आजोजन, सरकार कर रही किसानों के लिए काम
सीएम डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी कि 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि मेला लगेगा। यहां किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी। राज्य सरकार टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भंडारण एवं प्र-संस्करण के लिए व्यवस्था कर रही है। वहीं नदी जोड़ों परियोजनाओं से सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। राज्य सरकार किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि पर 30 लाख से अधिक सोलर पंप दे रही है। किसानों से अतिरिक्त बिजली खरीदकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।