Oct 9, 2022
रायपुर दक्षिण विधानसभा ज़ोन क्रमांक-10 में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया है। ओलम्पिक में युवाओं एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करने छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (श्रम विभाग) के माननीय अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेल पिट्टूल, गिल्ली-डण्डा एवं अन्य खेलों में बच्चों के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया है जिसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे आयोजन से बच्चों में छत्तीसगढ़िया खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष एवं पार्षद आकाशदीप शर्मा, जिला काँग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, राजीव मितान क्लब जिला समन्वयक सुमीत साव जी, युवा कांग्रेस सचिव आशीष चंद्राकर, छैन्प् जिलाध्यक्ष शांतनु झा एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।