Oct 12, 2016
रायपुर। राजधानी के मदनपुर साऊथ कोल ब्लॉक के आवंटन का मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। प्रदेश में दूसरी बार पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने आवंटन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार से तत्काल इस आवंटन को रद्द करने की मांग की है। भूपेश बघेल ने कहा कि मदनपुर कोल आवंटन के मुद्दे पर सरकार की तरफ से भ्रामक जानकारी दी जा रही है। भूपेश के मुताबिक मदनपुर साऊथ ब्लाक का एरिया हसदेव नदी के कैचमेंट एरिया में है। पर्यावरण मंत्रालय ने अध्ययन में छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण के 20 ब्लाक नो-गो एरिया में घोषित किया था। आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन जिसे मदनपुरसाउथ कोल ब्लाक का आबंटन किया गया, वह केप्टिव यूज के लिये नहीं है। ऐसे में इस आवंटन को लोकहित का बताया जाना गलत है। भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि इस आवंटन से 6 हजार करोड़ का फायदा होगा। लेकिन ये रकम 28 सालों में राज्य को मिलेगी। जबकि छत्तीसगढ़ को इससे एक हजार करोड़ का नुकसान होगा।