Loading...
अभी-अभी:

होली के दिन हुड़दंग करने वालों की अब खैर नहीं, जायेंगे जेल

image

Mar 16, 2022

राजधानी रायपुर में होली के दिन हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा। दरअसल, रायपुर पुलिस ने होली में सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर में होली के दिन एक हजार पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।

80 पेट्रोलिंग टीम मौजूद
इसके साथ ही 21 राजपत्रित अफसर और 80 पेट्रोलिंग टीम भी मौजूद रहेगी। वहीं त्यौहारों में अपराध को रोकने पुलिस ने सादी वर्दी में टीम बनाई है। 

होली के दिन आउटर क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी पुलिस 
एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया है कि, होली के दिन 80 से अधिक टीम 24 घंटे शहर और आउटर क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी। हम सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी निगरानी रखेंगे अगर कोई हुड़दंग करते पाया गया तो उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।