Jul 23, 2018
रवि शुक्ला : क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही जिले में कुछ गांव ऐसा भी है जिनके लिए यह बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है इस गांव के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुसने भारी समस्या बनी हुई है जिससे इनका गुजर बशर दूभर हो गया है वही ग्राम पंचायत के सरपंच और जिला प्रशासन से शिकायत कर कर के थक चुके है लेकिन किसी ने भी इनके समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया यही वजह है कि ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
जिला मुख्यालय मुंगेली से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव है घूठेली जहां बारिश होने से बारिश का पानी करीब दर्जनों घरों में इसलिए घुस जाता है कि यहां सड़क का निर्माण तो किया गया लेकिन नाली का निर्माण नही होने से बारिश का पानी का निकासी नही होने से बारिश का पानी इन घरों में घुस जाता है बरसात इनके लिए किसी परेशानियों का मौसम बनकर आता है कई बार यह सरपंच व जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्थिति बद से बदतर बनी हुई है इस गांव के घरों में पानी भरने से ऐसा लगता है कि मानो नाली इनके घरों के अंदर से होकर गुजरा है जिससे इनके घरों की स्थिति ऐसी हो जाती है जैसे इनका घर कोई स्विमिंग पूल है।
घरों का बर्तन इस पानी में तैरते नजर आ जाएंगे वहीं ऐसी स्थिति में घर में रहना-सोना-पीना-खाना सभी मुश्किल से गुजरता है पीड़ित ग्रामीण बताते है कि गांव में सरपंच को कई बार कहने एक बावजूद नाली निर्माण का कार्य को अनदेखी किया जा रहा है जिससे इस तरह की समस्या हर बरसात में उनको झेलनी पड़ती है वहीं रहने खाने पीने के साथ साथ बच्चो को रात्रि में कोई घटना का डर हमेशा सताते रहता है।
वहीं मामले की जानकारी जब हमारे द्वारा जिला प्रशासन को दी गई तब कलेक्टर साहब ने बताया कि बारिश के लिए तो पूरी तैयारी कर ली गई है साथ ही घरों में पानी भरने की शिकायत शहरों में इसके लिए नगरपालिका द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है पर ग्रामीण क्षेत्रो में पानी भरने की बात पर कलेक्टर साहब यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि डैनेज सिस्टम के ऊपर ही अतिक्रमण किये रहते है जिसकी वजह से बारिश का पानी उनके घरों में घुस जाता है।








