Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर में खुलेगा एम्स, प्रस्ताव मंजूर, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

image

Mar 4, 2023

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद अब बिलासपुर में एम्स खुलने जा रहा है।  प्रदेश में स्वस्थ सुविधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रस्ताव  भेजा था जिसमे मंजूरी मिल चुकी है जिसकी सुचना उन्होंने आपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर  दी।  स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आपने ट्वीट में लिखा की समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।
बता दें की बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोले जाने का मुद्दा सदन में  उठाया था। 
जिसका समर्थन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक धर्मजीत सिंह और धरमलाल कौशिक ने भी किया था उसी समय  स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा था  छत्तीसगढ़ में अगर एम्स की स्थापना होगी तो वह बिलासपुर में होगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सहमति

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में नगर विधायक ने बिलासपुर में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स की स्थापना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर और बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लोगों को बहुत बेहतर स्वास्थ सुविधा पाने के लिए तकलीफ होती है। रायपुर में एम्स होने के कारण मरीजों को रायपुर भेजना पड़ता है। एम्स की आवश्यकता बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग के लोगों को होती है। दोनों संभागों को मिलाकर आबादी डेढ़ करोड़ से अधिक है।