Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा जिला 36 घंटो की मूसलाधार बारिश से हुआ तरबतर

image

Sep 15, 2023

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार 36 घंटो से हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते छोटे बड़े नदी नाले उफान पर है। वही कई गांव टापू में तब्दील हो गया है, और नदी का पानी लोगो के घरों में घुस गया है।  जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। नगर पंचायत नवागढ़ में तेज बारिश के कारण बस स्टैंड वाटरफॉल बन गया है।  दुकानदार अपने दुकान को खाली कर समान को दूसरे स्थान पर ले जाने को मजबूर हैं।  वही नगपुरा गांव में बांध के टूटने से बांध का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, और साजा ब्लॉक के ग्राम बगलेड़ी में नदी का पानी 40 प्रतिशत लोगों के घरों में घुस गया है।  जिसके चलते ग्राम सरपंच द्वारा ग्रामीणों को स्कूल परिसर में शिफ्ट किया गया है। 
बता दें की छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर भी जलमग्न हो गया है। कई जगहों पर नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थित निर्मित हो गई है। इसी प्रकार की स्थिति लगभग प्रदेश के अन्य जिलों की भी है, जहां भारी बारिश हुई है। प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होन की चेतावनी दी है। विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।