Jan 29, 2023
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब रायपुर पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है। कुल 10 थाना प्रभारियों (टीआई) का तबादला किया गया है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें आजाद चौक व तेलीबंद थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है। नए आदेश के तहत बृजेश कुशवाहा को गुढ़ियारी से उरला, सिकंदर किरो को कबीर नगर से गुढ़ियारी, उमेंद्र टंडन को कोतवाली से तेलीबंद, लखनलाल पटेल को पुरानी बस्ती से कोतवाली, नितेश ठाकुर को मोहदापारा से आजाद चौक, मुकेश सिंह को पंडरी से स्थानांतरित किया गया है. बस्सी से लालमन साहो को टिकरापारा से मोहदापारा और अमित कश्यप को पुलिस नगर से एसीसीयू का प्रभारी बनाया गया है।








