Jan 29, 2023
कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। केजीएफ और केजीएफ 2 में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम शामिल है। हालांकि केजीएफ चैप्टर 2 के बाद यश ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब खबर है कि एक फिल्म निर्माता ने सुपरस्टार से संपर्क किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने यश को अपनी पौराणिक फिल्म रामायण में लेने के लिए संपर्क किया है. बता दें कि इस फिल्म में रावण के रोल के लिए यश को अप्रोच किया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए यश भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ बड़ा सोच रहे हैं। वह देश के विभिन्न फिल्म उद्योगों की पटकथाएं सुन रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यश रामायण के प्री-विजुअलाइजेशन से काफी खुश हैं और टीम के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वह अगले दो महीने में इस पर फैसला ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश के पास ब्रह्मास्त्र 2 का भी ऑफर है। करण जौहर ने यश को देव का रोल ऑफर किया था। यश भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि नितेश की रामायण टॉप 5 में शामिल बताई जा रही है। फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू होगी। वहीं यश के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केजीएफ पांच पार्ट में बनने वाली है. लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यश फिल्म के अगले पार्ट में होंगे या नहीं।








