Dec 4, 2025
बीजापुर में नक्सलियों का खात्मा: 18 ढेर, 3 वीर जवान शहीद, CM साय बोले – “ये जीत देश की है!”
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को करारा झटका दिया है। तीन दिसंबर से चल रहे बड़े ऑपरेशन में अब तक 18 नक्सली मारे जा चुके हैं। दुर्भाग्य से इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन बहादुर जवान भी शहीद हो गए। जवानों के बलिदान के बावजूद ऑपरेशन जारी है और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा – “साहस को सलाम”
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला कर रहे हैं। तीन जांबाज शहीद हुए, उनके साहस को कोटि-कोटि नमन। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। साथ ही यह बहुत बड़ी सफलता है। नक्सलवाद अब अपने अंतिम साँसें ले रहा है।”
18 नक्सलियों के शव बरामद, भारी हथियार ज़ब्त
मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47, एसएलआर सहित कई ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों का दावा है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
2026 तक नक्सल-मुक्त भारत का संकल्प तेज
केंद्र के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लक्ष्य के तहत छत्तीसगढ़ में अभियान तेज़ हो गए हैं। साल 2025 में अब तक 275 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा 246 ढेर हुए। इसी के साथ सैकड़ों नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं।







