Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: जंगल में अब भी दहशत की सांसें, 15 नक्सली ढेर, तीन जांबाज शहीद, शवों का इंतजार खत्म नहीं!

image

Dec 4, 2025

छत्तीसगढ़: जंगल में अब भी दहशत की सांसें, 15 नक्सली ढेर, तीन जांबाज शहीद, शवों का इंतजार खत्म नहीं!

बस्तर के घने जंगलों में एक बार फिर खून की होली खेली गई। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर भैरमगढ़ के केशकुतुल जंगल में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ ने पूरे 10 घंटे तक इलाके को युद्धक्षेत्र बना दिया। नक्सलियों के बड़े लीडर की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर निकली डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम पर अचानक हमला हुआ और जवाबी कार्रवाई में 15 नक्सली मारे गए। लेकिन यह जीत खून से रंगी है – हमारे तीन वीर जवान भी शहादत को गले लगा गए।

जंगल अभी भी नहीं थमा

24 घंटे बीत जाने के बाद भी नक्सलियों के 15 शव जंगल से बाहर नहीं आए हैं। गहरे जंगल में तलाशी अभियान जारी है। आईईडी और बाकी छिपे नक्सलियों के खतरे के बीच जवान सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं। आला अधिकारी लगातार अंदर की टीम से संपर्क में हैं। शवों को मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही है, लेकिन सुरक्षा सबसे ऊपर है।

वीरों को अंतिम सलामी

शहीद हुए तीन जवानों की याद में पूरे बस्तर में शोक की लहर है। उनके पार्थिव शरीर को सम्मानजनक विदाई दी जा रही है। इन वीरों ने अपनी जान देकर बस्तर को नक्सलियों के खौफ से आजाद करने की लड़ाई को और मजबूत किया है।

यह मुठभेड़ साबित करती है – बस्तर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम सांसें गिन रहा है। जंगल चीख रहा है, लेकिन अब चीख नक्सलियों की है।

Report By:
Monika