Aug 21, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन आज सुबह रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए उन्होंने आपने दौरे को लेकर कहा भाजपा चुनाव की तैयारी साल भर करती है, हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं अपने कुकर्मों के कारण ये सरकार गिरने वाली हैं। तो वही सतनामी समाज के धर्मगुरु बालकदास के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर नितिन नबीन ने कहा आज इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया। बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई इन्होंने जनता के पीठ में छुरा घोपने का काम किया चाहे किसान, मजदूर हो या आमजनता, हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, समाज और हर वर्ग में आक्रोश है इसी आक्रोश की वजह से समाज और लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं।
नितिन नवीन ने पूर्व बीजेपी जिन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस ज्वाइन किया है नंदकुमार साय के विधानसभा में चुनावी दावेदारी को लेकर कहा उनके जैसे बड़े नेता को भाजपा में बहुत सम्मान दिया, आज उन्हे पहली पंक्ति में बैठने की जगह नहीं मिल रही कांग्रेस में बड़े नेताओं की क्या स्थिति उन्हे यह तो दिख ही रहा होगा, उन्हे आवेदन देना पड़ रहा है। भाजपा में तो उन्हे आवेदन देने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी।
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी नितिन नबीन ने तंज कशा है उन्होंने राहुल गाँधी का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल गांधी जल्दी आए, वे जितना जल्दी आएंगे छत्तीसगढ़ में उल्टी गिनती उतनी तेजी से शुरू होगी।








