Aug 22, 2023
रायपुर। रायपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है प्रदेश में राजनैतिक दल अपनी- अपनी चुनावी रणनीति बनाने में लग चुके है। राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यलय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी घोषणा पत्र समिति और 21 घोषित प्रत्यासियों के साथ महत्ववपूर्ण बैठक चल रही है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समिति की बैठक ले रहे है। समिति के संयोजक विजय बघेल समेत अन्य सदस्य बैठक में मौजूद है। प्रदेश में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा भी इस बैठक में की जा रही है। साथ ही बीजेपी आज अपने 21 उम्मीदवारों के साथ भी 121 चर्चा कर रही है जिन्हे उन्होंने कुछ दिनों पहले अलग अलग विधानसभा सीटों पर घोषित किया था। और इन उम्मीदवारों को जनता के बीच जाने के लिए टिप्स दिए जा रहे है, साथ ही केंद्र की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच कैसे जाना है, स्थानीय समस्याओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह, घोषणा पत्र समिति सहसंयोजक अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, पंकज झा भी उपस्थित है








