Nov 3, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपना घोषण पत्र जनता के सामने रख दिया है। बीजेपी के घोषण पत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कुशाभाऊ ठाकरे परिषर में जारी किया। इस पत्र में बीजेपी ने आज छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा। घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा - बीजेपी का एक रिकॉर्ड है कि चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ़ घोषणापत्र नहीं होता संकल्प पत्र होता है, हमने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी इसका उद्देश्य विकास से मरहूम रह गये लोगो तक विकास पहुँचाना था, राज्य निर्माण के कुछ समय बाद छत्तीसगढ़ में काम करने का मौक़ा मिला, रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार चली, बीमारूँ राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील करने वाली सरकार रही, छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है, यहाँ मैं घुमा हूँ लोगो से बातचीत की है, संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम हम करेंगे। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का काम किया, दुर्गम क्षेत्र तक विकास पहुचाने का काम किया, मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने का काम किया, पोषण के क्षेत्र में bjp ने बेहतर कार्य किया। छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप देने का काम हुआ। बिजली से जो राज्य पीड़ित था उसे पावर सर प्लस बनाने का काम BJP ने किया। आदिवासी अंचल जहां कॉलेज स्थापना भी मुश्किल था वहां 2 विश्विद्यालय बनाने का काम bjp ने किया। दंतेवाड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने का काम BJP ने अपने रमन सिंह के कार्यकाल पूरा किया। मेडिकल कॉलेज भी छत्तीसगढ़ में खोले गए। शिक्षा के हर क्षेत्र में हमने विकास कार्य किया। IIT, IIM, जैसे शिक्षा संस्थान खोले गए अमित शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए घोटालों की सरकार कहा उन्होंने कहा गाय के गोबर में घोटाला किया है कल्पना के बाहर है लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह भी कर दिखाया।