Jul 10, 2022
घर की बाड़ी में काम कर रहे एक बृद्ध पर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,मौके पर ही घूम रहे कुत्ते ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ा जिसके बाद भालू के हमले से घायल बृद्ध को परिजनों के द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है,,पूरी घटना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम बैगापारा का है कुत्ता इंसान का सबसे प्रिय पालतू जानवर है,अमूमन कई बार देखा गया है कि कुत्ता अपने मालिक को बचाने बड़े से बड़ा जानवर हो या बड़े से बड़े खतरो में आगे हो जाता है,कई बार इस जानवरो के द्वारा अपने मालिको को बचाने का वीडियो या चर्चा सुनने को मिलती रहती है,,ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के उदयपुर के बैगापारा में देखने को मिला जहा जंगली भालू ने बाड़ी पर काम कर रहे एक बृद्ध अतिबल पर हमला कर दिया जिसके बाद मौके पर ही घूम रहे एक कुत्ता भालू से भिड़ गए अंततः भालू को पीछे हटना पड़ा और वह जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ,जिसके बाद परिजन घायल बृद्ध को उदयपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है जहां भर्ती कर बृद्ध का उपचार जारी है वहीं घायल बृद्ध अतिबल ने बताया भालू के हमले से उसके हाथ पर गंभीर चोट आई है मौके पर अगर कुत्ता नहीं पहुंचता तो भालू से उसे जान का खतरा भी हो सकता था मगर वक्त रहते कुत्ते ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया जिससे अतिबल कि जान बच गई








