Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा जिला में निकली पेड़ का शव यात्रा....

image

Jul 10, 2022

बेमेतरा जिला में निकला पेड़ का शव यात्रा.... एक तरफ जल जंगल जमीन को बचाने लगातार सामाजिक संस्थाओ  द्वारा जागरूकता अभियान  चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ बेमेतरा  नगर पालिका प्रशासन  की मनमानी रवैया एक बार फिर देखने को मिली जहा चौपाटी और अन्य जगहों पर झंडे लगाने के लिए बड़े बड़े  पेड़ काटे जा रहे है......यह मामला जिला मुख्यालय स्तिथ पिकरी बांधा का तालाब का है......जहां पर एक बरगद के पेड़ को उखाड़े जाने को लेकर सहयोग यूथ संस्था की ओर से इसके विरोध में नगर में शव यात्रा निकाला गया..... बतादें कि सहयोग युथ संस्था जिले में लगातार 20 वर्षों से पेड़ पौधे लगाकर जिले में हरियाली के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है.....ऐसे में संस्था के द्वारा लगाए गए पेड़ को उखाड़ने को लेकर संस्था ने आपत्ति जताई है.....और बांधा तालाब में उखाड़े हुए नीम के पेड़ का शव यात्रा निकाल कर पेड़ उखाड़ने को लेकर विरोध जताया है.....साथ ही नगर के लोगों को पेड़ लगाने जागरूक करने का भी संस्था ने प्रयास किया गया है.....वहीं सहयोग यूथ संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था पर्यावरण समर्पित संस्था है....जो लगातार शहर में वृक्षारोपण करते आ रही है......लेकिन ऐसे में संस्था द्वारा पेड़ लगाए हुए जगह में प्रशासन कुछ कार्य करती है तो संस्था से किसी प्रकार का सलाह भी नही लिया जाता है....साथ ही बताया कि जिले के पिकारी बांधा तालाब में चौपाटी के पास संस्था द्वारा 8 वर्ष पूर्व लगाए हुए नीम व बरगद के पेड़ को पालिका प्रशासन द्वारा झंडा लगाने के नाम से उखाडा जा रहा था.....जिसके विरोध में सहयोग संस्था ने पेड़ का शव यात्रा निकाल कर विरोध जताया है....और नगर के लोगों को पेड़ लगाने को लेकर जागरूक करने प्रयास किया गया है....