Aug 24, 2022
Raipur: BJYM बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो का हल्ला बोल आंदोलन राजधानी में सीएम निवास पर होगा। आंदोलन भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में होगा। घेराव से पहले धरना स्थल पर भाजपा का आम सभा में प्रदेश प्रभारी डी.पुरेंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होगें। तेजस्वी सूर्या सुबह 9.20 बजे पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर भाजयुमो कार्यकर्ता तेजस्वी का स्वागत करेंगे।
रायपुर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने राजधानी छावनी में तब्दील सीएम निवास के चारों तरफ घेराबंद बैरिगेट के साथ बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर किलेबंदीपुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 40 से अधिक डीएसपी और एडिशनल एसपी की लगाई गई ड्यूटी 70 से अधिक टीआई, 100 से अधिक सब इंस्पेक्टर, 2000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती यातायात पुलिस ने शहर के कई मार्गों को प्रतिबंधित और डायवर्ट कियारायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर और एसपी की लेंगे क्लास 9 और 10 सितंबर को होगी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक राजधानी के नवीन विश्राम गृह में जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षको की बैठक 9 सितंबर को कलेक्टरों के संग होगी। महत्वपूर्ण चर्चा सभी शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रदेश में बारिश व खरीफ फसलों की स्थिति की भी लेंगे जानकारी राजस्व प्रकरण, सड़क पुल पुलिया सहित निर्माण कार्यों की भी होगी समीक्षा 10 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को संग करेंगे चर्चाकानून व्यवस्था की स्थिति और बढ़ते अपराध पर होगी चर्चाके एजेंडे में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किये जाएगें। इससे पूर्व आज जिला पंचायतों के सीईओ की बैठक रायपुर भाजपा प्रदर्शन को लेकर ट्रैफ़िक एडवाइजरी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित रहेगा-
1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक 2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
4. शास्त्री चौक से खजाना चौक 5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
6. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
7. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
8 .खालसा स्कूल ऑक्सिजोन से ख़ज़ाना चौक 9. भारत माताचौक से एसआर पी (भगत सिंह चौक )
सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-
1. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, भाटिया नर्सिंग होकर आवागमन कर सकेंगे ।
इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं 2. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं। 3. सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं
। 4. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक के लिए जाने वाले कोतवाली चौक जय स्तंभ होकर आवागमन कर सकेंगे। 5.काली बाड़ी से कालीमंदिर की ओर जाने वाले महिला थाना बाल गोपाल हॉस्पिटल आर आई गेट कुंदन पेलेस होते जा सकेंगे।