Aug 6, 2022
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी बताया जा रहा है कि बगीचा निवासी महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागढ़ में किराए के मकान में रहती थी महिला और युवक के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया आक्रोशित महिला ने कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं आरोपी महिला मौके से फरार हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।
शहर में एक हत्या की वारदात हो गई शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव नवागढ़ में पड़ा हुआ है.प्रथम दृष्टया एक महिला पर संदेह के आधार पर जांच जारी नवागढ़ मोहल्ले में युवक की हत्या की सूचना मिलते ही सीएसपी अखिलेश कौशिक ,थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक का शव किराए के मकान के बाहर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।मृतक की पहचान लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम पसेना निवासी नंदगोपाल बरगाह के रूप में की गई। जांच में पता चला कि मृतक शादीशुदा है।नवागढ़ वार्ड के दूसरे मोहल्ले में वह पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। शहर में मेहनत मजदूरी कर वह जीवन यापन करता था। जिस महिला के घर के नजदीक उसकी लाश पड़ी थी, उसमें बगीचा थाना क्षेत्र की महिला रहती थी।वह भी किराए का ही मकान था। वह भी शहर में ही मजदूरी करती थी।उसके घर दूसरे लोगों का आना-जाना लगा रहता था। महिला के घर मृतक का भी अक्सर आना-जाना था। जब पुलिस ने महिला के किराए के मकान की छानबीन की तो वहां खून से सना एक फावड़ा मिला। इसी फावड़े से युवक की हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद महिला तेजी से भाग निकली थी।