Loading...
अभी-अभी:

Chhattisgarh: एस्ट्रोनॉमी लैब में बच्चों को ब्रह्मांड के बारे में मिलेगी जानकारी, खगोलीय घटनाओं से होंगे अवगत, जिले के लिए मॉडल होगा यह सरकारी आत्मानंद स्कूल

image

Jan 5, 2023

जिले का पहला एस्ट्रोनॉमी लैब भिलाई के सेक्टर 6 स्थित आत्मानंद स्कूल में खुला, महापौर नीरज पाल ने किया शुभारंभ, निगमायुक्त रोहित व्यास विशेष रुप से रहे मौजूद

भिलाई नगर पालिक निगम के सेक्टर 6 स्थित आत्मानंद स्कूल में एस्ट्रोनॉमी लैब का शुभारंभ महापौर नीरज पाल ने किया। इस दौरान निगम आयुक्त रोहित व्यास विशेष रूप से मौजूद थे। अब एस्ट्रोनॉमी लैब में बच्चों को ब्रह्मांड के बारे में सवालों के जवाब मिल सकेंगे...इस लैब में टेलीस्कोपिक की सुविधा भी मौजूद है। इस दौरान महापौर नीरज पाल ने कहा कि एस्ट्रोनॉमी लैब के खुलने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा काम हुआ है। 

नगर पालिक निगम भिलाई के सेक्टर 6 स्थित आत्मानंद स्कूल में आज एस्ट्रोनॉमी लैब का शुभारंभ भिलाई के महापौर नीरज पाल ने किया। इस दौरान निगम आयुक्त रोहित व्यास विशेष रूप से मौजूद थे। अब एस्ट्रोनॉमी लैब में बच्चों को ब्रह्मांड के बारे में सवालों के जवाब मिल सकेंगे। । इस, लैब में टेलीस्कोपिक की सुविधा भी मौजूद है।

एस्ट्रोनॉमी लैब का प्रमुख उद्देश्य सभी छात्रों के अंदर अंतरिक्ष के व्यवहारिक ज्ञान के जरिए उत्सुकता , जागृत करना महापौर नीरज पाल ने कहा कि एस्ट्रोनॉमी लैब के खुलने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा काम हुआ है, अंतरिक्ष में कई पहलू है जिन्हें जानने का प्रयास इसके जरिए किया गया : बता दे जिले के पहले एस्ट्रोनॉमी लैब में विद्यार्थियों ने 110 गुना ज़ूमिंग कैपेसिटी वालेे, रिफ्लेक्टिव टेलीस्कोप से चंद्रमा और जुपिटर ग्रह को देखा, स्टार् गैजिंग मे खगोलीय घटना के  प्रत्यक्षदर्शी बने स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थी यह अनुभव किसी सपने के पूर्ण होने जैसा था।