Dec 13, 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को भाजपा बिजली बिल को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। रायपुर बिजली कार्यालय का घेराव करने उमड़ी भीड़। इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली निकाली जाएगी। अब बिजली दरों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी के इस काम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि वह सस्ती बिजली पाने वाला देश का पहला राज्य है।
भाजपा आज बिजली कार्यालय का घेराव करेगी
दरअसल भाजपा की युवा मोर्चा इकाई के बैनर तले आज भाजपा गुढ़ियारी बिजली कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार मनमाने ढंग से बिजली काट रही है, बिजली की दरें बढ़ा रही है, सुरक्षा कोष के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे और प्रदर्शन से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।
बिजली बिल को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सत्ता में आई कांग्रेस ने बिजली बिल आधा करने का वादा कर 4 साल में 4 बार बिजली बिल बढ़ाया, मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली काट दी। जी हां, अब सुरक्षा कोष के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है, जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बिजली बिल बांटने में लगे हैं, आम जनता ठेकेदारों पर अस्थाई कनेक्शन के लिए दबाव बना रही है।
कांग्रेस ने कहा- छत्तीसगढ़ में देश में सबसे सस्ती बिजली है
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश में ऐसा एक ही राज्य है। जहां सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाती है। 400 यूनिट तक आधी बिजली। ऐसे में बीजेपी अपनी नैतिकता के चलते बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है। उन्हें याद रखना चाहिए कि रमन सिंह ने अपने 15 साल के शासन में 14 बार बिजली की दरें बढ़ाईं। उन्होंने कभी एक रुपये की भी सब्सिडी नहीं दी। भूपेश बघेल सरकार ने 400 यूनिट बिजली बिल आधा कर 44 लाख उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया है।








