Dec 13, 2022
मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में मंगलवार को आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी की। आयकर विभाग की एक टीम ने सुबह शहर में चार बड़े समूहों में छापेमारी की। शहर के रियल एस्टेट कारोबारी लगातार आयकर विभाग के निशाने पर हैं। पिछले महीने भी आयकर विभाग ने शहर के दो बिल्डरों के यहां छापेमारी की थी।
मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीमें चार रियल एस्टेट ग्रुप के मालिकों और उनके कारोबारी साझेदारों के घर पहुंचीं। अधिकारी जिन गाड़ियों में पहुंचे उन पर शादी समारोह के स्टीकर लगे थे, ताकि किसी को शक न हो कि टीम छापेमारी करने जा रही है।
सुबह छापेमारी की सूचना मिलते ही छापेमारी की जद में आने वाले गुटों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। स्काईर्थ ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। टीम ने सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला, नीरज सचदेव के घर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े खेमानी, कासलीवाल परिवार पर भी टीम इनकम टैक्स सर्वे कर रही है। यहां जिस ग्रुप का सर्वे किया जा रहा है, उसके पास शहर में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
रियल एस्टेट डीलरों के यहां हो रही है लगातार छापेमारी
इससे पहले अक्टूबर में भी आयकर विभाग और ईडी की टीम ने सिटी बिल्डर टीनू सांघवी और लाभम ग्रुप के प्रमुख सुमित मंत्री के यहां छापेमारी की थी। इसके अलावा दिग्विजय सिंह के दोस्त सुभाष गुप्ता पर भी आयकर विभाग ने एक सर्वे किया है।








