Jan 25, 2023
छत्तीसगढ़ के बस्तर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रु. 133 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली। इस दौरान उन्होंने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा संचालित एटीएम वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजना के तहत 25 कुम्हारों को बिजली चाक दिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री बकावंड विकासखंड के गिरुला गांव स्थित मां हिंगलाजिं मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा मंदिर परिसर में निर्मित नौ गुमटियों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी. स्वरोजगार के लिए प्रत्येक लाभार्थी को रु. 1-1 लाख स्वीकृत किया गया है। इसमें से 90 हजार रुपए बनाए गए हैं। पूजा सामग्री दुकान के संचालन के लिए हितग्राहियों को 10 हजार रुपये की राशि दी गयी है. इससे पूर्व बस्तर पहुंचने पर सांसद फूलदेवी नेताम, सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
68 करोड़ से अधिक के 27 कार्यों का लोकार्पण
बकावंड से कोलावल के बीच 26 किमी सड़क व पुल का चौड़ीकरण
रायकोट और कुरेंगा के बीच 23 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है
मारीगुड़ा से मालबेड़ा के बीच 6 किमी लंबी सड़क
जेल की बैरक
दरभा में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास
किलपाल में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास
गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच पुल
कोसरटेडा जलाशय में मछली पालन के लिए पिंजरों की स्थापना और फ्लोटिंग हाउस और गोदामों का निर्माण
जगदलपुर नगर निगम की हजार किलो क्षमता की कम्पोस्ट मशीन
शहर के चौक के सामने बनी दुकानें, हॉल और प्रवेश द्वार
अमगुड़ा चौक में दुकानें बन गईं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित टाइप एफ क्वार्टर
65 करोड़ से अधिक के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन
परकोट से सोसानपाल के बीच 4 किमी
रांसरगीपाल से पाकार्चा के बीच 4 किमी सड़क
चित्रकूट मार्ग से कन्या पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के बीच सड़क का जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण
तीर्थ चौक से सुधापाल तक 4 किमी
बारंजी से कुम्हली तक पक्की सड़क
पारापुर से मुतनपाल तक सड़क निर्माण
बेलर से सिरिसगुड़ा के बीच सड़क निर्माण
भेंसगांव से सांवरपाल के बीच सड़क निर्माण
चिंगपाल, गरेंगा, छपका, नलपावंड, छोटे देवड़ा, राजनगर और सोनपुर में 200-200 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण।
जूनावनी, करमारी, टिकनपाल, बोदरेपाल, पेडवाड़ा, छिंदवाड़ा, नवागांव, बड़े मोरथपाल, बड़े मारेंगा, आराकोट, कालेपाल, सिल्कजोड़ी, डाबपाल, सलेपाल और मेरीकोदर में जल जीवन मिशन के तहत कार्य
जगदलपुर नगर निगम में सड़कों की मरम्मत
भानसागर झील में पर्यटन एवं सिंचाई सुविधा
छत्तीसगढ़ अब गाय के गोबर से बिजली पैदा करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम बस्तर के डोंगाघाट में गोबर से बिजली उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले दोपहर 2.45 बजे पीजी कॉलेज खेल मैदान धरमपुरा में विभागीय स्तर के छात्रावासों के छात्र-छात्राएं सम्मेलन में शामिल होंगे. वहां से हम लमानी गांव जाकर पक्षी विहार का भ्रमण करेंगे। विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगी इंद्रावती अगले दिन गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.