Loading...
अभी-अभी:

 केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस के पलटवार..

image

Nov 28, 2022

  केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस के पलटवार..के बयान पर कांग्रेस के पलटवार..कांग्रेस ने कहा - मैदान तो भाजपा छोड़ रही है. उनका बयान स्तरहीन और बचकाना बयान है. राष्ट्रीय राजनीतिक दल है हमारे नेता पदयात्रा कर रहे हैं तो क्यों नहीं जाएंगे. रही बात भानुप्रतापपुर की तो वहां हम 50 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीत रहे हैं. भाजपा मैदान में है ही नहीं तो उसका सामना क्या करना. भाजपा ने एक ऐसा प्रत्याशी उतारा है जिसने एक 15 साल की बच्ची से बलात्कार किया है उसे जबरन देहव्यापार में धकेलने की कोशिश किया. उसके खिलाफ केस दर्ज है उस प्रत्याशी को मैदान में लेकर गए है और हमसे मुकाबले की बात कर रहे हैं. भाजपा कही मुकाबले में है ही नहीं तो  उसका सामना करने का प्रश्न कहा उठता है.